आपूर्ति व लो वोल्टेज को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

  • 4 years ago
अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर शिवपुर फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं के द्वारा किसुनपुर पावर हाउस में किसानों ने धरना देते हुए सभी विद्युत फीडर को बंद करा दिया। मौके पर पहुँचे किसुनपुर SO पन्धारी सरोज ने विद्युत सप्लाई खुलवाई। मुख्य रूप से अभीष्ट श्रीवास्तव, भोखल, सोनू सिंह, संजय, झंझटी महाराज आदि रहे। अवर अभियंता श्री पंकज प्रकाश ने सभी माँगो को पूरा कराने का आश्वाशन दिया। ग्रामीण जन लगभग 6 घंटे धरना प्रदर्शन किया। तथा सरकार व विद्युत विभाग के विरुद्ध आवाज बुलंद की। विजयीपुर, बहेरा, बरायची आदि के 50 ग्रामीण उपस्थित रहे।