कांधला गांव पंजोखरा में कृषि अध्यादेश के विरोध में किसानों का धरना

  • 4 years ago
कांधला क्षेत्र के गांव पंजोखरा में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने के साथ हीं पुआल जलाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग जिलाधिकारी से की गई। क्षेत्र के गांव पंजोखरा में गुरूवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप चौहान फौजी ने कहा कि सरकार किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस ले। उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान 14 दिनों में किया जाए, अगर गन्ना भुगतान 14 दिनों में नहीं होता है तो किसानों को मय ब्याज गन्ना भुगतान किया जाए, साथ हीं बढ़ी हुई बिजली दरों को अविलंब वापस लिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मांग की है कि पुआल जलाने पर किसानों के खिलाफ हो रहे मुकदमों को तुरंत वापस लिए जाने की भी मांग की है। बैठक में कर्मवीर सिंह, अनुज चौहान, सूरजवीर, देवेंद्र चौहान, मोनू चौहान, मतलूब चेयरमैन, गौरव, योगेश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। 

Recommended