• 5 years ago
जयपुर। राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रयास जारी है। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर व मुस्कान फाउंडेशन फाॅर रोड सैफ्टी के तत्वावधान में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में आज सड़क सुरक्षा व कोरोना से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटिका का मंचन कर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि मुस्कान फाउंडेशन फाॅर रोड सेफ्टी के रंगकर्मियों ने बड़ी चौपड़ व गौरव टावर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस दौरान रंगकर्मियों ने आमजन को तेजगति से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, लाल बत्ती क्रास नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने व सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, आपस में सामाजिक दूरी बनाये रखने, भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने, बेवजह आवाजाही नहीं करने और सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। मुस्कान संस्था की प्रतिनिधि नेहा खुल्लर ने बताया कि रंगकर्मी राजू कुमार की ओर से लिखित व निर्देशित इस नुक्कड़ नाटक में मुस्कान के वालन्टियर्स ने अभिनय से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाॅड टीम ने भी स्लोगन पट्टिकाओं के जरिए कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया।

Category

🗞
News

Recommended