UN Report: India में 6 करोड़ कम हुई कुपोषितों की संख्या, 21 से घटकर हुई 14 Percent | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The number of undernourished people in India has declined by 60 million, from 21.7 per cent in 2004-06 to 14 per cent in 2017-19, according to a UN report. The State of Food Security and Nutrition in the World report, released on Monday, said that there were less stunted children but more obese adults in India.

भारत में पिछले एक दशक में अल्पपोषित लोगों की संख्या छह करोड़ तक घट गई है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई जिसमें यह भी कहा गया कि बच्चों में बौनेपन की समस्या कम हो गई है लेकिन देश के वयस्कों में मोटापा बढ़ रहा है. विश्व में खाद्य सुरक्षा और पोषण स्थिति रिपोर्ट के अनुमान के मुताबिक 2019 में दुनिया भर में करीब 69 करोड़ लोग कुपोषित हैं. ये संख्या 2018 के मुकाबले एक करोड़ ज्यादा है.भूख एवं कुपोषण को समाप्त करने की प्रगति पर नजर रखने वाली सबसे आधिकारिक वैश्विक अध्ययन माने जाने वाली इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में अल्पपोषित लोगों की संख्या 2004-06 के 24.94 करोड़ से घटकर 2017-19 में 18.92 करोड़ हो गई.

#UNReport #Undernourished #oneindia