• 5 years ago
मधुबनी जिला के तीर्थ स्थलों में बाबा गांडिवेश्वर स्थान प्रमुख है।जिला मुख्यालय से 32किमी दूर एवं बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय से मात्र 12किमी दूर है। मधुबनी , दरभंगा और सीतामढ़ी से लगभग बराबर 32किमी पर शिवनगर गांव के उतरी छोड़ पर स्थित है।चनपुरा,बसैठ, शाहपुर,अगरोपट्टी से घिरा यह स्थल SH-52 के बगल में स्थित है।इस गांव का पौराणिक नाम’ गंग्येय से गंडेश्वर’ फिर वर्तमान में शिवनगर के नाम से प्रचलित है।संत धीरेन्द् ब्रह्मचारी,सच्चा बाबा ,स्व‌ नीलाम्बर चौधरी,स्व ताराकान्त झा ऐसे कई दिग्गज आशीर्वाद प्राप्त कर विश्व विख्यात हो चुके हैं। भौगोलिक परिस्थितियों में इस स्थल के पास प्रर्याप्त भूखण्ड,सड़क सम्पर्क के साथ साथ मात्र 500 मीटर की ही दूरी पर अस्पताल ,पानी टंकी और बैंक है।बगल में ही सटे पोखड़े में सरकारी फंड द्वारा घाट का निर्माण जारी है।प्रचलित इस स्थल के लिए दाताओं की कमी नहीं है जिनसे इस स्थल के मरम्मत कार्य,पेंटिंग, फुलवारी कार्य और अन्य ऐसे कार्य किए जाते रहते हैं। शिवरात्रि,बसंत पंचमी ऐसे मौके पर मेले का आयोजन साथ ही स्थल समिति द्वारा संध्या आरती,अर्धवार्षिक नवाह,कीर्तन,मुंडन, यज्ञोपवित संस्कार आयोजन योजनाबद्ध तरीके से होती रहती है।

Category

🏖
Travel

Recommended