टिड्डियों ने छीना भूमि पुत्रों का चैन

  • 4 years ago

एक बार फिर टिड्डियों ने किया हमला
टिड्डियों से फसल बचाना हो रहा मुश्किल
कृषि विभाग ने चलाया ऑपरेशन
वहीं हुआ जिसका डर था, टिड्डियों ने फिर हमला कर दिया और किसान परेशान होते रहे। राजधानी जयपुर के आसपास के गांवों सहित दौसा और सवाई माधोपुर जिले में फिर टिड्डियों के बड़े दल आज सुबह पहुंचे जिससे किसान परेशान नजर आए। किसानों का कहना था कि टिड्डियां आए दिन हमला कर रही हैं और सारे सरकारी इंतजाम फेल हो रहे हैं। टिड्डियों के दल आज चाकसू क्षेत्र के कई गांवों में देखे गए। वहीं नायला में भी टिड्डी दल ने हमला किया। जिससे किसानों में हड़कम्प मच गया और किसानों ने अपने खेतों को टिड्डी से बचाने के लिए खेतों का रुख किया।