रोमांटिक कैमिस्ट्री से भरा है इंदू फोगट का नया गाना

  • 4 years ago
जयपुर। लॉकडाउन के बीच संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। 4 एस इंटरनेशनल कंपनी की प्रोड्क्‍शन इकाई हुकुम का इक्‍का 18 जून को एक हरियाणवीं और एक पंजाबी गाने रिलीज करेगी। दोनों गाने के निर्माता दीप सिसई है। हरियाणवीं गाना ‘मारै..गी के’ में हरियाणवीं सिंगर अमित ढुल के साथ मिस हरियाणा रह चुकीं इंदु फौगाट की कैमेस्‍ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई। पंजाबी गाना रूस..दी में सिंगर जीत परमार के साथ रूपा खुराना और इंदु फोगाट दिखेगी। इस गाने की शूटिंग द पिक्‍चर विला दिल्‍ली में हुई है।