चौबिया युवाओं ने खुला स्वयं सहायता समूह, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

  • 4 years ago
बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के गांव चौबिया में रहने वाले कुछ युवाओं ने इकट्ठा होकर स्वयं सहायता समूह खोला है। जिसमें 20 से अधिक लोग प्रथम दिन ही जुड़ गए हैं। जो प्रतिमाह करीबन ₹400 की मदद इस समूह को देंगे और आगे भी अभी और लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। इस समूह में इकट्ठा हुआ पैसा उन गरीब लोगों के लिए होगा, जो असहाय है और बीमारी से ग्रस्त होंगे।