समूह ने शुरू किया सतगांव में गेहूं उपार्जन कार्य

  • 3 years ago
शाजापुर- जय मां संतोषी स्व सहायता समूह सतगांव द्वारा मंगलवार को महादेव वेयर हाउस दुपाड़ा रोड सतगांव पर गेहूं उपार्जन केंद्र किसानों के गेहूं खरीदी जा रहे हैं। इस मौके पर मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश पाटीदार विकासखंड प्रबंधक, होकमसिंह गुर्जर सहायक ब्लॉक प्रबंधक, शोभा पंवार, कमल सिसौदिया समूह अध्यक्ष, प्रियंकाबाई, कन्हैयालाल, सचिव द्रोपदी बाई आदि मौजूद रहीं।