Corona Politics: 28 मई को देश भर में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रोटेस्ट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Political enthusiasts are beginning to intensify amidst rising figures of corona infection in the country. After two months, political parties have become active again. On May 30, BJP will hold 1000 e-rallies ranging from 1000 virtual conferences to mark the completion of one year of 'Modi Sarkar 2.0'. At the same time, the Congress has made a virtual strategy to surround the Narendra Modi government. The Congress party will conduct an online movement on Thursday, May 28, to demand relief packages for migrant workers, farmers and small shopkeepers.

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. दो महीने के बाद सियासी दल फिर सक्रिय हुए हैं. केंद्र की 'मोदी सरकार 2.0' का एक साल पूरा होने के मौके पर 30 मई को बीजेपी 1000 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस से लेकर कई ई-रैलियां करेगी. वहीं, कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की वर्चुअल रणनीति बनाई है. प्रवासी श्रमिकों, किसान और छोटे दुकानदारों के लिए राहत पैकेज की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी गुरुवार यानी 28 मई को ऑनलाइन आंदोलन करेगी.

#Coronavirus #Congress #ModiGovernment

Recommended