Corona Infection को लेकर Modi Government और Mamta government आमने सामने, मानी गलती | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There are constant questions on the data of West Bengal regarding the Corona virus. But now the Mamta Banerjee government of West Bengal has admitted that they have missed something on the Corona virus figures. West Bengal Chief Secretary Rajiv Sinha has said that some data was not being received on the corona data between the center and the conflict, due to which the data was missing. Now all the data has been found.

कोरोना वायरस को लेकर पश्चिम बंगाल के आंकड़ों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने माना है कि कोरोना वायरस के आंकड़ों पर उनसे कुछ चूक हुई है. कोरोना के डाटा पर केंद्र से तनातनी के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा है कि कुछ डाटा नहीं मिल रहा था, जिसके चलते आंकड़ों में कुछ खामी लग रही थी. अब सारा डाटा मिल गया है.

#MamataBanerjee #ModiGovernment #oneindiahindi

Recommended