Amphan के बाद W.Bengal के लोगों में गुस्सा,Mamta Banerjee ने कहा,'मेरा सिर काट लो' | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Cyclone Amphan has caused massive destruction in West Bengal. According to the state government, there has been a loss of one lakh crore rupees due to Amphan. Meanwhile, on the request of Mamta government, the army has sent five columns to the state which have been deployed in Kolkata and surrounding areas most affected by the cyclone. In Kolkata, people have taken to the streets in many areas and are protesting against the Mamata government after the electricity-water supply came to a standstill due to the storm. Meanwhile, Mamata Banerjee was questioned in a press conference. So they said 'You cut my head off'.

चक्रवाती अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। राज्य सरकार के अनुसार, अम्फान के चलते एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।इस बीच ममता सरकार के अनुरोध पर सेना ने पांच कॉलम राज्य में भेजे हैं जिन्हें चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित कोलकाता और आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है। वहीं कोलकाता में तूफान के चलते बिजली-पानी की आपूर्ति ठप होने पर कई इलाकों में लोगों सड़कों पर उतर आए हैं और ममता सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।इस बीच ममता बनर्जी से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'आप मेरा सिर काट लीजिए।'

#CycloneAmphan #WestBengal #MamtaBanerjee

Recommended