WHO : खुली जगहों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने से नहीं खत्म होगा Corona Virus । Boldsky

  • 4 years ago
The World Health Organization has warned that spraying disinfectants in the open will not eliminate coronaviruses, but is dangerous to people's health. The WHO issued this warning on Saturday. WHO stated that spray or fumigation of disinfectant in the streets and markets does not benefit because it becomes dormant due to dust and dirt. It is also not necessary that all the surfaces are covered with chemical spray and its effect will remain as long as it is necessary to eliminate germs.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि खुले में कीटाणुनाशक छिड़कने से कोरोनावायरस का खात्‍मा नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को यह चेतावनी जारी की। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि गलियों और बाजारों में डिसइन्फेक्टेंट के स्प्रे या फ्यूमिगेशन से फायदा इसलिए नहीं होता, क्योंकि धूल और गंदगी की वजह से वह निष्क्रिय हो जाता है। यह भी जरूरी नहीं कि केमिकल स्प्रे से सभी सतह कवर हो जाएं और इसका असर उतनी देर रह पाए जितना रोगाणु को खत्म करने के लिए जरूरी होता है।

#WorldHealthOrganization #CoronaVirus