Corona Virus के बाद आया Marburg Virus, महज 8 दिनो में ही मरीज की होती है ऐसी हालत | Boldsky

  • 3 years ago
The crisis of corona epidemic continues throughout the world. Cases of its infection have decreased in many countries and are increasing in many places. The threat of a third wave is looming in India as well. Meanwhile, a new virus has also knocked in the world, which is considered very dangerous. Its name is Marburg virus. The first case of infection with this virus has been reported in the West African country of Guinea, which has been confirmed by the World Health Organization. According to reports, this virus is related to the dangerous and deadly Ebola virus. It is believed that the Marburg virus is more dangerous than the corona.

दुनियाभर में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है। कई देशों में इसके संक्रमण के मामले कम हुए हैं तो कई जगहों पर बढ़ भी रहे हैं। भारत में भी तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच दुनिया में एक नए वायरस ने भी दस्तक दे दी है, जिसे बेहद ही खतरनाक माना जा रहा है। इसका नाम मारबर्ग वायरस है। पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वायरस खतरनाक और जानलेवा इबोला वायरस से संबंधित है। माना जा रहा है कि मारबर्ग वायरस कोरोना से भी अधिक खतरनाक है।

#Virus #Coronavirus #Marburgvirus

Recommended