33 जमातियों में 8 जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित इलाके को किया गया सीलvvvvvvvvv

  • 4 years ago
सीतापुर. खैराबाद इलाके में जमात लेकर आये 8 लोंगो की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। इनमे 7 बांग्लादेश के रहने वाले और एक उनका सहयोगी शामिल है जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। इन सभी लोंगों को जेएलएमडी कॉलेज खैराबाद में क्वारन्टीन कराया गया है। इन बांग्लादेशी जमातियों के विरुद्ध पिछले दिनों थाना खैराबाद में वीज़ा की शर्तों का उल्लंघन करने का केस भी दर्ज कराया गया था।