सब्जी विक्रेता ने गांव के ही दो दबंगो पर लगाया ₹1000 छीनने का आरोप

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में कोतवाली बीकापुर के पातुपुर रहेट निवासी सब्जी विक्रेता रामराज ने अपने ही गांव के राहुल पुत्र रामकेवल तथा एक अन्य पर मारपीट कर ₹1000 छीनने का लगाया आरोप | पीड़ित रामराज का आरोप गांव के ही राहुल पुत्र रामकेवल पीड़ित जब सब्जी बेच कर देर शाम घर जा रहा था तभी बाइक पर सवार आरोपी गणों ने गांव के निकट पीड़ित को मारपीट कर सब्जी का बेचा गया ₹1000 छीन लिया | लॉक डाउन के दौरान धना भाव के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका।  मारपीट से पीड़ित रामराज के शरीर पर चोटों के निशान दिखे। पीड़ित ने कोतवाली बीकापुर में शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।