शामली: भट्टा मजदूर ने लगाया दो व्यक्तियों पर बाइक छीनने का आरोप

  • 4 years ago
शामली जनपद बागपत निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए क्षेत्र के गांव भारसी स्थित ईट भट्टे पर मौजूद दो भट्टा जमादारो नें पीड़ित की धोखे से बाइक छीनने का आरोप लगाते यह कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को जनपद बागपत के गांव अन्छाड निवासी जोगेंद्र पित्र जगबीरा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वे ईट भट्टे पर पथाई  की मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है, पीड़ित के पिता ने कांधला क्षेत्र के गांव भारसी स्थित गगन बिक्र फील्ड नाम के ईट भट्टे पर दो जमादार प्रवीण व रफल से सांठ हजार रूपए पेशगी के तौर पर ली थी। पीड़ित के पिता की कुछ दिन बाद ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने दोनों जमीदारों के रुपये कई गवाहों के मौजूदगी में लौटा दिए थे, पीड़ित का आरोप है कि बुधवार को दोनों जमादरों ने धोखे से ईंट भट्टे पर फिर से काम करने के बहाने बुला लिया और मारपीट करते हुए उसकी बाइक छीन ली। पीड़ित का कहना है कि उक्त जमादारो ने साठ हजार रूपये के पन्द्रह हजार ओर अतिरिक्त ब्याज की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर अपनी बाइक की बरामदगी की मांग की है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।