एक्टर सीमा पाहवा, जिन्होंने हमें 'आंखों देखी', 'दम लगा के हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बाला' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से खुश किया है, हाल ही में एक नई शॉर्ट फिल्म 'एवरीथिंग इज फाइन' में नजर आईं. क्विंट के साथ वीडियो चैट में, सीमा पाहवा ने अपनी नई शॉर्ट फिल्म के बारे में बताया और साथ ही ये भी बताया कि वो हर बार मां के रोल को अलग- अलग तरीके से कैसे निभाती हैं.
Category
😹
Fun