एक मजदूर की मजबूरी जानने के लिए. मजदूर किन परेशानियों से जूझ रहे हैं उसकी पूरी तस्वीर आपके सामने रखने के लिए एक पत्रकार ने खुद को मजदूर की जगह रखकर समझने की कोशिश की. इस लॉकडाउन में उसपर क्या बीत रही है? गांव लौटने की जंग और इसके लिए सैकड़ो मील पैदल चलने की मजबूरी, पुलिस की लाठी से फिजिकल डिस्टेंसिंग की नाकाम कोशिशें, रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का पहाड़, रजिस्ट्रेशन, मेडिकल, यानी ट्रेन में एक कोना पाने की जद्दोजहद और ये सब हो जाए तो दो जून की रोटी, पानी, घर परिवार चलाने की चिंता. सबकुछ.
Category
🗞
News