Pm Modi today speech: इस बैठक की 10 बड़ी बातें, News4Guru आपके लिए जानना जरूरी:

  • 4 years ago
#PMModi #Lockdown #vodeo conference

#News4Guru # मुख्यमंत्री के साथ बैठक

लॉकडाउन: क्या होगा 17 मई के बाद? PM मोदी ने राज्यों से मांगा ब्लूप्रिंट, बैठक की 10 बड़ी बातें

25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को खत्म होने वाला है. इसे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया था.


नई दिल्ली प्रधानमंत्री पीएम मोदी की सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करीब 6 घंटे की मैराथन बैठक हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाया जाएगा बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं. पच्चीस मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है. कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया था.इस बैठक की 10 बड़ी बातें,

नमस्कार दोस्तों आगे बढ़ने से पहले ,अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो ,निचे रेड रंग के बटन होगा, उसको दबा दें ,और साथ में ,बेल के बटन को भी दबा दें , ताकि आपको आने वाले वीडियो का, नोटिफिकेशन मिलता रहे,


number 1. PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक व्यापक रणनीति के लिए सुझाव देने को कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था से कैसे निपटना चाहते हैं.

number 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए संतुलित रणनीति बनाने की जरूरत है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि गांव इस महमारी से मुक्त रहें.


number 3. मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा, ‘हमारे सामने दो चुनौतियां है इस बीमारी के संक्रमण की दर घटाना और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक गतिविधियों को धीरे-धीरे बढ़ाना तथा हमें दोनों ही उद्देश्यों को हासिल करने के लिए काम करना हेागा. ’

number 4. मोदी ने कहा कि एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखना ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तबतक हथियार है जबतक हम टीका या हल नहीं ढूंढ़ नहीं लेते. उन्होंने कहा, ‘हमें समझना होगा कि दुनिया कोविड nineteen के बाद बदल गयी है. अब दुनिया विश्वयुद्ध की भांति ही कोरोना पूर्व, कोरोना बाद, के रूप में होगी. और , हम कैसे काम करते हैं, उसमें इससे कई अहम बदलाव होंगे.’ मोदी ने कहा कि जीवन का नया मार्ग ‘‘जन से जग तक’’ के सिद्धांत पर होगा.



number 5. ट्रेनों की बहाली का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए ये जरूरी था . लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मार्गों पर सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी और सीमित संख्या में ही ट्रेनें चलेंगी.

number 6. मोदी ने ये भी कहा, ‘मेरा दृढ़ मत है कि पहले चरण में जरूरी समझे गये कदमों की दूसरे चरण में जरूरत नहीं रही और इसी तरह तीसरे चरण में जरूरी समझे गये कदमों की चौथे चरण में जरूरत नहीं है.’

number 7. मोदी ने कोविड nineteen के साथ लड़ाई में सभी मुख्यमंत्रियां को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘ मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि 15 मई तक आप बताएं कि आपमें से हरेक अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन को कैसे संभालना चाहता है. मैं चाहता हूं कि लॉकडाउन के दौरान और उसमें क्रमिक ढील के बाद चीजों से कैसे निपटेंगे, उसका आप ब्लूप्रिंट बनाएं.’

number 8. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती रियायतों के बाद भी कोविड nineteen को गांवों तक फै

Category

🗞
News

Recommended