सनातन धर्म में हवन का महत्व II वैज्ञानिक तथ्य II

  • 4 years ago
सनातन या हिन्दू धर्म में हवन का बहुत महत्व है.हवन सनातन धर्म में शुद्धि करण का एक कर्म कांड माना जाता है.ग्रंथो में भी ऐसा उल्लेख है हवन कुंड में अग्नि के माध्यम से ईश्वर को भोजन पहुचाने की प्रक्रिया है. सनातन या हिन्दू धर्म पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है परन्तु कुछ अज्ञानी लोग हिन्दू धर्म को अंध विश्वास को बढ़ावा देने वाला मानते है.लेकिन यह सत्य नहीं है इस चैनल के माध्यम से हम सनातन धर्म के पीछे कौन कौन से वैज्ञानिक तथ्य छिपे है यह जानेंगे.