• 4 years ago
इंस्टाग्राम चैट ग्रुप 'बॉयज लॉकर रूम' मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार, 4 मई को एक लड़के को कस्टडी में लिया है. दिल्ली पुलिस (साइबर सेल) ने इस मामले पर बताया, '' एक (नाबालिग) स्कूल स्टूडेंट को बॉयज लॉकर रूम मामले में पकड़ा गया है. लगभग सभी ग्रुप मेंबर्स की पहचान हो चुकी है.'' इसके अलावा उसने बताया, ''पकड़े गए स्टूडेंट का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है.''

#BoisLockerRoom #BoysLockerRoom #InstagramBoyesLockerRoom #Snapchat #Delhi #Students

Category

🗞
News

Recommended