• 4 years ago
कुंवारिया. कस्बे के मेला परिसर के सामने फोरलेन पर मंगलवार अलसुबह सूरत से आसींद जा रही ट्रेवल्स बस के पीछे वाले भाग में अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने बताया कि प्रशासन की स्वीकृति लेकर सूरत गुजरात से 48 यात्रियों को लेकर एक ट्रैवल्स बस आसींद भीलवाड़ा की दिशा में जा रही थी। मंगलवार तड़के करीब सवा तीन बजे कुंवारिया मेला परिसर के सामने फोरलेन पर ट्रेवल बस के पीछे वाले हिस्से में आग लग गई। इससे बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि समय रहते यात्री बस से बाहर निकल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सभी यात्री जैसे तैसे करके बस से नीचे उतर कर दूर हुए। ट्रावेल बस कुछ ही समय में पूरी तरह आग के गोले में परिवर्तन हो गई । बस में आग लगने की सूचना पर कुंवारिया थाना प्रभारी पेशावर खान व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। खान ने आग की जानकारी जिला प्रशासन एवं दमकल को दी, जिस पर राजसमन्द से दमकल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। पुलिस ने बताया कि ट्रेवल्स बस के चालक गिरधारीलाल के अनुसार ट्रेवल्स बस का लाइनर जलने से आग बस के पीछे के हिस्से में प्रारंभ हुई तथा देखते देखते पूरी बस में फैल गई। ट्रेवल्स बस के डीजल टैंक एवं पहिए आग की चपेट में आते ही धमाके की आवाज को सुनकर आसपास की बस्ती में रहने वाले काफी संख्या में ग्रामीण सहायता के लिए मौके पर पहुंच गए।

Category

🗞
News

Recommended