Rishi Kapoor का सफर, बाल कलाकार से लाइफ टाइम अचीवमेंट तक | Boldsky

  • 4 years ago
After actor Irrfan Khan, the Bollywood film industry has suffered another major setback. Bollywood veteran actor Rishi Kapoor died on Thursday at the age of 67 at HN Reliance Hospital in Mumbai. He was admitted to HN Reliance Hospital in Mumbai on Wednesday due to deteriorating health. His death has caused a big shock to his family and fans. Bollywood actor Amitabh Bachchan has informed about this by tweeting on his official Twitter handle. He wrote in a tweet, 'He left ... Rishi Kapoor is gone ... I am finished!'

एक्टर इरफान खान के बाद बालीवुड​ फिल्म इंडस्ट्री की एक और बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल उम्र में गुरूवार को मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया है। उन्हें बुधवार को मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में तबियत बिगड़ने की वजह से भर्ती कराया गया था। उनके निधन से उनके परिवार और फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की खबर को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी है। उन्हें ट्वीट में लिखा, 'वो चले गए... ऋषि कपूर चले गए...मैं खत्म हो गया हूं!'

#RishiKapoorJourney #RishiKapoorChildActor #RishiKapoorAwards