Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर के निधन पर डॉक्टर कुमार विश्वास ने नम दिल से श्रद्धांजलि

  • 4 years ago
बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)के निधन बाद देश में शोक की लहर है. वहीं कवि और नेता डाक्टर कुमार विश्वास ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा ! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुँचाना मुश्किल काम होता है। आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति!
#Bollywood #Rishikapoordeath #Rishikapoordies 

Recommended