Coronavirus के शिकार Mumbai के पत्रकार, आखिर कौन है गुनहगार? | Quint Hindi

  • 4 years ago
डॉक्टर हों, पुलिस, या फिर हेल्थकेयर वर्कर्स. फ्रंटलाइन पर खड़े होकर कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे तमाम योद्धाओं के खुद घायल आने की खबरें मीडिया ने बढ़चढ़ कर कवर कीं. लेकिन 20 अप्रैल, 2020 को एक ऐसी खबर आई जिससे तमाम लोगों, खासकर पत्रकारों और टीवी चैनलों के होश फाख्ता हो गए. वो खबर थी मुंबई शहर में एक साथ 50 से ज्यादा जर्नलिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की.

Recommended