Coronavirus :Railway को घाटा, 13 Lakh Employees के भत्ते में हो सकती है कटौती | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Passenger trains are closed due to the lockdown, causing heavy losses to the railways. According to the report of Hindustan Times, the Railways Ministry is planning to cut the salary and allowances of more than 1.3 million officers and employees to deal with the losses from Corona virus lockdown. Under this, the allowances of overtime duty including travel allowance, dearness allowance will be abolished.

लॉकडाउन के चलते यात्री ट्रेनें बंद हैं, जिससे रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस लॉकडाउन से घाटे को निपटाने के लिए रेल मंत्रालय 13 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते में कटौती की योजना बना रहा है. इसके तहत यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता समेत ओवरटाइम ड्यूटी के भत्तों को खत्म किया जाएगा.

#Coronavirus #IndiaLockdown #IndianRailway

Recommended