• 4 years ago
The Mahabharata is being telecast again on Doordarshan. In such a situation, mythological stories of Mahabharata and stories related to this serial are circulating on social media. There is one such anecdote related to the Mahabharata serial. You must have heard the voice of 'I am time', the narrator who tells the story of Mahabharata. This voice is very popular among all. The person playing the character of 'Main Time Hoon' has never been shown in the Mahabharata but his voice is getting heard once again. Harish Bhimani is behind the voice 'I am time'. This voice of Harish Bhimani played such magic on the people that his voice is still remembered today.

दूरदर्शन पर महाभारत का फिर से प्रसारण हो रहा है। ऐसे में महाभारत की पौराणिक कहानियां और इस सीरियल से जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। महाभारत सीरियल से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा है। आप महाभारत की कहानी बताने वाले सूत्रधार ‘मैं समय हूं’ की आवाज तो सुनते ही होंगे। यह आवाज सभी के बीच बहुत पॉपुलर है। ‘मैं समय हूं’ के किरदार को निभाने वाले व्यक्ति को महाभारत में तो कभी नहीं दिखाया गया लेकिन उनकी आवाज एक बार फिर से लोगों को सुनने को मिल रही है। ‘मैं समय हूं’ आवाज के पीछे हरीश भिमानी है। हरीश भिमानी की इस आवाज ने लोगों के ऊपर ऐसा जादू चलाया कि उनकी आवाज को आज भी याद किया जाता है।

#Mahabharata

Category

😹
Fun

Recommended