• 5 years ago
In the Mahabharata, Bhima was the second of the Pandava brothers and he is known for his phiyiscal power. He was distinguished from his brothers by his great stature and body strength. It is believed that he had the power equal to 10 thousand elephants. Butu do you know how he got this strength ? Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating the interesting story behind the power of Elephant.

महाभारत सिर्फ भगवान श्री कृष्ण के शक्तिशाली और प्रभावशाली उपदेशों और युद्ध के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यह अपने ताकतवर योद्धाओं के लिए भी जाना जाता है. महाभारत में पांडवों और कौरवों की बात की जाए तो, पांडवों के 5 भाई ही 100 कौरवों पर काफी भारी थे. या यूं कहिए कि पूरे महाभारत का सबसे शक्तिशाली योद्धा कोई और नहीं बल्कि भीम थे. भीम की शक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके अंदर 10 हजार हाथियों जितनी ताकत थी. लोगों के मन में भीम की शक्ति को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते रहते हैं कि आखिर एक साधारण-सा दिखने वाला मनुष्य इतना ताकतवर कैसे हो सकता है? आइये इसी बारे में एक कथा सुनते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से...

Recommended