कोरोनावायरस को देखते हुए अचानक हुए लॉकडाउन का ऐलान हुआ था. इसी दौरान पटना के बाजार समीति इलाके में किराए के कमरे में रहकर SSC और दूसरी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे कई छात्र फंसे हुए हैंं. क्विंट से बात करते हुए कई छात्र कहते हैं कि पटना में रहकर SSC की तैयारी करते हैं. अचानक हुए लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. घर जा नहीं पाए. अब राशन भी खत्म हो रहा है. ATM से पैसा निकालने जाओ तो बाहर पुलिस मारती है. जो पैसे थे वो भी खत्म हो रहे हैं.
Category
🗞
News