• 4 years ago
##https://youtu.be/XDZJ8QswI0k##
इटावा_दुनिया पर कोरोना वायरस ने हा-हा कार मचा रखी है। जिससे आम जनमानस परेशान हो गया गया। इसी के चलते सरकार ने धारा 144 लागू कर दी, जिससे कोई भी व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में इकट्ठा न हो सकें,और सरकार ने 21 दिनों का ल़ॉकडॉउन भी कर दिया । वही पर सरकार ने जरुरतमंदों को यह छूट भी दी गई। खाने-पीने से लेकर दवा आदि के लिए छूट है । इटावा जिले के भर्थना के भोली में एक वृद्ध ने लॉकडॉउन का पालन करते हुए अपनी वृद्ध पत्नी को हथठेला से लेकर बैंक पहुंच गया। जब इस बारे में वृद्ध बुजुर्ग से बात की गई तो उन्होंने कि हम हथठेला पर पत्नी को इस लिए लाए। जिससे सरकार के नियमों का उल्घमन भी न हो सके, और हमारा काम भी हो सके।

Category

🗞
News

Recommended