• 5 years ago
While Sunny Leone is making waves in Bollywood with her many releases, her husband and business partner, Daniel Weber has a huge role to play in it. Daniel Weber is an ideal husband every girl dreams off. Know the lesser known facts of Daniel Weber and what we should learn from Sunny Leone's Husband .

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर चाहे पब्लिक प्लेस में स्पॉट हों या फिर इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें देखी जाएं, सभी जगह इस कपल के बीच का प्यार साफ महसूस किया जा सकता है। डेनियल जहां अपनी वाइफ को लेकर प्रटेक्टिव नजर आते हैं तो वहीं सनी अपने पति के साथ हंसी-मजाक करते हुए पैमपर्ड किड की तरह दिखाई देती हैं। हालांकि, इस प्यारे कपल के बीच की लव स्टोरी इतनी आसानी से शुरू नहीं हो सकी थी। एक ओर जहां सनी का रिश्ते में आने का मूड नहीं था तो दूसरी ओर डेनियल ने उन्हें इम्प्रेस करने का मन बना लिया था। इसके बाद डेनियल वेबर ने किस तरह सनी को इम्प्रेस कर उनके रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाया और इसके बाद भी अपनी शादी को मजबूत बनाए रखा, उससे दूसरे लोग भी इंस्परेशन ले सकते हैं।

#SunnyLeoneHusband #DanielWeberFacts #DanielWeberLifestyle

Recommended