Coronavirus से North India में हड़कंप, अब Indiaमें भी कई Case। All suspect returned from China

  • 4 years ago
करॉना वायरस की वजह से जहां केरल में राज्य आपदा घोषित की गई है, वहीं उत्तर भारत में भी इस खतरनाक वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। यूपी के मेरठ में 3 और बलरामपुर में एक शख्स को करॉना संक्रमण के शक में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, बिहार में चीन से आए 2 छात्रों को एकांत में रखा गया है। जयपुर में भी मंगलवार को करॉना के 3 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। पंजाब के फरीदकोट में भी एक शख्स को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। दूसरी तरफ, केरल के कोझिकोड में निगरानी के लिए घर में ही अलग रखे गए 2 स्टूडेंट बिना बताए खाड़ी देश रवाना हो गए।

Recommended