• 5 years ago
रतलाम में इंदौर के एमवाय अस्पताल से लोहार रोड तक सीमा के नियम को तोड़कर शव लाने व दफानाने का मामला सामने आने के बाद शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने गहरी नाराजी प्रकट की है। यह नाराजी सोशन मीडिया पर भी विधायक चेतन्य काश्यप ने व्यक्त की है। यह पहली बार है जब विधायक को गुस्सा आया है। आमतौर पर शांत स्वभाव के माने जाने वाले विधायक की नाराजी के बाद यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में होने वाली प्रशासनीक सर्जरी में इसका खामियाजा अधिकारियों को उठाना पडेग़ा।

Category

🗞
News

Recommended