• last month
जैसलमेर स्थानीय एयरफोर्स चौराहा के पास पशुपालन विभाग की जमीन पर बने एक वर्कशॉप को ध्वस्त करने की कार्रवाई बुधवार को की गई। वर्षों पुराने इस पक्के कब्जे के खिलाफ पशुपालन विभाग के अनुरोध पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई गई। प्रशासन की जेसीबी मशीन के पीले पंजे ने पक्के निर्माण के साथ इस क्षेत्र में आसपास स्थापित केबिनों आदि को भी हटा दिया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक उमेश वरंगटीवार ने बताया कि विभाग की जगह पर मोटर पम्प संबंधी वर्कशॉप को हटवाने की कार्रवाई की गई है। संबंधित व्यक्ति ने अपना सामान समेटने की कार्रवाई की। उसे गत दिवस कब्जा हटाने के संबंध में अल्टीमेटम दिया गया था।

Category

🗞
News

Recommended