गर्भवती महिला के परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधक पर लगाया अनियमितता का आरोप

  • 4 years ago
गर्भवती महिला के परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधक पर लगाया अनियमितता का आरोप प्रसुताओ को ले गए निजी नर्सिंग होम में करवाया प्रसव। विवादो के लिए प्रसिद्ध जिला चिकित्सालय आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना जरूर घटती है। इसी तरह का एक मामला सामने आया नक्सल प्रभावित गांव चालिसबोडी के पालागोंदी के सतीश मरकाम अपनी 22 वर्षिय पत्नि सुकवती बाई को प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। किंतु उसका उचित उपचार न होने से महिला की तबियत बिगड़ी। पीड़ा बढने पर परिजनो ने अस्पताल प्रबंधक से प्रसव के लिये बात की, किंतु ध्यान नहीं दिया गया। जब अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने से सतीश मरकाम अपने परिजनो के साथ अपनी पत्नि को लेकर नगर के एक नीजि नर्सिंग होम में बिती रात 01 बजे के करीब भर्ती करवाया। जहां तडके 4 बजे उस प्रसूति महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बता दें एक और मामला लॉजी क्षेत्र के ग्राम साडरा का भी है जहां साडरा निवासी विनोद उमरे नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नि को प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया, यहां भी उचित देखभाल न होने से प्रसुता को प्रसव पीड़ा अधिक होने से उसके पति ने उसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां करीब 3 घंटे में बाद महिला को नार्मल डिलेवरी हुई। वर्तमान में कोरोना नामक महामारी चल रही है ऐसी परिस्थिति में चिकित्सको को अपने संवेदन शीलता का परिचय देना चाहिए। 

Recommended