मंदसौर: महिला चिकित्सक की लापरवाही के कारण माँ बेटे की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

  • 4 years ago
मंदसौर जिले के शामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डॉ शोभा मौर्य की लापरवाही के कारण नवजात बच्चे एवं मां की मौत हो गई। यह गंभीर आरोप महिला के परिजन एवं ग्रामवासियों ने शामगढ़ चिकित्सालय पहुंचकर लाश को अस्पताल में रखकर मेडिकल ऑफिसर डॉ.राकेश पाटीदार एवं डॉ. मनीष दानगढ़ को महिला चिकित्सक के खिलाफ आवेदन सौपकर कार्यवाही की मांग की। आपको बता दे की खजूरीपंथ निवासी महिला विमला पति हेमराज 9 मई को डिलेवरी के लिए शामगढ चिकित्सालय लाया गया था, 24 घंटे तक महिला को अस्पताल मे रखकर इलाज नही करना और परिजनों के बार बार आग्रह करने पर भी उसे जिला चिकित्सालय रेफर नही किया गया। अंत में नवजात बच्चे की मौत हो गई और बच्चे की माँ को मन्दसौर रेफर किया गया। जहां रास्ते मे ही माँ की मौत हो गयी। जिस पर ग्रामीणजनों एव उसके परिजनों ने आज शामगढ शासकीय अस्पताल पहुँचकर डॉ.शोभा मोर्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा करवाई के आश्वासन के बाद लाश उठाकर परिजन घर गये। यहां यह उल्लेखनीय की इसके पूर्व भी महिला चिकित्सक की लापरवाही के के खिलाफ कई मामले सामने आ चुके हैं।

Recommended