• 5 years ago
26-27 मार्च की बीच रात जब दिल्ली से मजदूरों, प्रवासियों का काफिला अपने-अपने घर की ओर निकल पड़ा तो उस भीड़ में प्रिया भी अपनी 3 बेटियों के साथ शामिल हो गईं. अपनी तीन बच्चियों के साथ प्रिया दिल्ली से कानपुर के सफर पर है. बच्चियों की उम्र 3 से 5 साल. साथ में कुछ गांव वाले भी हैं. प्रिया को एहसास तक नहीं है कि ये कानपुर-दिल्ली की दूरी 470 किमी है .पैदल चल रहे बच्चे तो क्या समझेंगे?

Recommended