कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉर्मूला अपनाने पर जोर दिया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग रखने से कोरोनावायरस जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सकता है. यानि अगर हम 1.5 मीटर की दूरी एक दूसरे से बना कर रखें तो इस बीमारी के फैलना का खतरा कम हो जाता है. कुछ दुकानदारों ने इस को नियम के तौर पर करना शुरू कर दिया है. और लाइन, सर्कल,बॉक्स जैसे नए आइडिया से अपने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग करा रहे हैं. भारत के कई हिस्सों से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जिसमें दुकान से सामान लेते वक्त लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
Category
🗞
News