किसने सोचा था कि किसी की समझदारी इस बात में झलकेगी की वो घर पर बैठा हुआ है और किसी के संपर्क में नहीं आ रहा है. यानी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहा है. खैर कोरोनावायरस की वजह से घर पर रहना आज के दौर में सबसे समझदारी वाली बात है. आपका लैपटॉप और आपका सोफा ही इस महामारी से लड़ने में आपके सबसे बड़े हथियार हैं. इसलिए, घर पर रहें और दुनिया के लिए सुपरहीरो बनें.
Category
🦄
Creativity