निर्भया के दोषियों के डेथ वॉरंट पर रोक की अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दी है. निर्भया के दोषियों को 20 मार्च सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है. इससे पहले निर्भया के दोषी अक्षय कुमार सिंह की पत्नी पुनीता दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में बेहोश हो गई. बता दें कि पुनीता ने स्थानीय फैमिली कोर्ट में अर्जी देकर पति से तुरंत तलाक दिलाने की मांग की है, क्योंकि वह विधवा के तौर पर अपनी जिंदगी नहीं गुजारना नहीं चाहती है. निर्भया के दोषियों के लिए 20 मार्च को फांसी की तारीख मुकर्रर की गई है, लेकिन उससे पहले चारों फांसी टालने के लिए तमाम पैतरे आजमा रहें हैं.
Category
🗞
News