मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग वाली बीजेपी की याचिका पर सुनवाई 18 मार्च तक टल गई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मध्य प्रदेश की सरकार को नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में 18 मार्च को सुबह 10.30 पर सुनवाई होगी. इसके पहले 16 मार्च को पहले राज्य विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई थी. फिर शाम को राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेटर लिखकर 17 मार्च को बहुमत साबित करने को कहा था. अब सुप्रीम कोर्ट में तय होगा कि आगे क्या होना है.
Category
🗞
News