Coronavirus : COVID-19 के Treatment से लेकर Check करने तक का जान ले पूरा Process । Boldsky

  • 4 years ago
The Indian government is fully prepared to combat the corona virus in the country. The Union Health and Family Welfare Ministry assured the people that there is no need to fear or worry. The government is ready from day one to ensure that the virus infection does not spread much in the country. The cases that are coming up are being fully treated.

भारत सरकार देश में कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी को भी डरने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश में वायरस का संक्रमण ज्यादा न फैले, इसके लिए सरकार पहले दिन से ही मुस्तैद है। जो मामले सामने आ रहे हैं, उनका पूरा इलाज किया जा रहा है।

#Coronavirus #Coronavirusvaccine