• 5 years ago
जिले के पोड़ी और बांदा के इलाकों में गिरे ओले

खेतों में फसलों को नुकसान, सड़कों पर पानी भरा

नवा रायपुर अटल नगर,

बर्फ की सफेद चादर की वजह से नजारा दिलकश हुआ लेकिन किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इलाके में आम की फसल चौपट हो गई। रविवार को क्षेत्र का पारा 31 डिग्री था जो अब 25 डिग्री हो गया है। । नया रायपुर, से रायपुर की कई सड़कों में पानी की वजह से यातायात प्रभावित है।

नवा रायपुर अटल नगर, मौसम विभाग की संभावना के मुताबिक जिले के कुछ क्षेत्रों में सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में भारी मात्रा में ओले भी गिरे। जिले के पोड़ी औरड़ा के कुछ क्षेत्रों में रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, नव रायपुर अटल नगर, धमतरी, में सोमवार शाम और देर रात भी विरासत-तूफान के साथ खूब ओलावृष्टि हुई। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरफ ओले से ढकी नजर आई। मौसम विभाग ने 25 फरवरी तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना जताई है

Category

🗞
News

Recommended