Jarasandh Akhada Battle Ground of Jarasandh संकट में जरासंध अखाड़ा का अस्तित्व bihar darshan

  • 4 years ago
jarasandh akhada
Battle Ground of Jarasandh
Battle Ground of Jarasandh
Jarasandha Akhara or Akhada, better known as Ranbhumi which literally means battle field, is located at Rajgir of Nalanda District. This is where martial arts were practiced by Jarasandha and his army.
He used to unite all kings and warriors who were against Krishna during that time and train them here.
Bheema killed Jarasandha in a dual combat at this location.

Brihadrata’s dynasty rule continued with Jarasandha’s grandson Marjari and further more with 20 descendant kings for 1021 years and ended with 22nd king Ripunjaya.
Later other dynasties took over Magadha kingdom and ruled further and later shifter capital from Girivrajapur (present day Rajgir) to Pataliputra (present day Patna).
[Complete history of Kings who ruled Magadha kingdom for 6000 years with dates will comeup in another article]

In North India descendants of Jarasandh still claim to exist and use Lodha (लोधा) (which means piece of flesh named after their ascendant “jarasandh“) as their suffix or surname while naming themselves. Lodha Gotra Jats live in Rajasthan.
There are few more descendants of Jarasandha moved to a place called Mitan in Rajasthan and are known by Gotra of Mitan




मकर संक्रांति और राजगीर महोत्सव के मौके पर हर साल राजगीर में कुश्ती का आयोजन किया जाता है। इसमें कई राज्यों के पहलवान अपना दांव लगाने के लिए आते हैं। राजगीर में कुश्ती का इतिहास बहुत पुराना है। द्वापर काल से यहां इसका इतिहास मिलता है। एक समय ऐसा था जब मगध सम्राट जरासंध खुद दांव आजमाते थे। उनका अखाड़ा आज भी इसका गवाह है। इस अखाड़े को उन दिनों दूध से पटाया जाता था। इसकी मिट्टी आज भी भुरभुरी है। यह देश हीं नहीं बल्कि दुनिया के दुर्लभ अखाड़ों में एक है। इसी अखाड़े में मगध सम्राट समेत एक से बढ़कर एक अनेक योद्धाओं ने दांव लगाया है। द्वापर काल में महाभारत की लड़ाई शुरू होने से पहले इसी अखाड़े में मगध सम्राट जरासंध और कुंती पुत्र भीम के बीच 28 दिनों तक मल युद्ध हुआ था। यह मल युद्ध भगवान श्रीकृष्ण की मौजूदगी में हुई थी। इसकी चर्चा धर्म ग्रंथों में भी मिलती है। प्रागैतिहासिक कालीन इस अखाड़े का अस्तित्व आज खतरे में है। इस अखाड़े के रख-रखाव का जिम्मा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को है। लेकिन इस दुर्लभ अखाड़े की पुरातत्व विभाग घोर उपेक्षा कर रहा है। इस गौरवशाली अखाड़े की पहचान महज एक टीले के रूप में सिमट कर रह गई है। इसे देखने के लिए देश और दुनियां के सैलानी के अलावे मुख्यमंत्री, शैक्षणिक भ्रमण पर आए स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में आते हैं। इसकी गौरव गाथा जानकर सैलानी बहुत खुश होते हैं। द्वापर काल से रूबरू होते हैं। लेकिन वे दूसरे ही पल यह देखकर निराश हो जाते हैं कि द्वापर कालीन इस धरोहर को सहेजने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार के पास कोई विजन नहीं है। जरूरत है धृतराष्ट बने संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को महाभारत के संजय जैसे सुयोग्य पात्र की जो इसकी व्यथा, दुर्दशा और महत्व बताए।

Recommended