सुल्तानपुर: तीन अरब 28 करोड़ 63 लाख रूपये से चमकेगा जिला

  • 4 years ago
सुलतानपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जिला योजना वर्ष 2020-21 के प्रस्तावित परिव्यय पर जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 3 अरब 28 करोड़ 63 लाख रूपये के परिव्यय को विभिन्न विभागों की योजनाओं/ विकास कार्यक्रमों को संचालित किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के विकास के साथ-साथ जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से समाज के गरीब/पात्र व्यक्तियों तक पहंुचायें और जो भी कार्य किये जायें उसकी सूचनाा जन प्रतिनिधियों को भी अवश्य दी जाये।