307.07 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का शिलान्यास

  • 3 years ago
शाजापुर। शुक्रवार को शहर में 307.07 लाख रूपये के निर्माण कार्यो के शिलान्यासो का लोकार्पण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (तृतीय चरण) वार्ड क्रमांक 13, 28 दुपाड़ा रोड से नई सड़क कृणाटॉकिज चौराहा तक सीसी रोड निर्माण लागत 221 लाख रूपये, कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाहर सुपर डीलक्स सुलभ काम्प्लेक्स निर्माण लागत 23 लाख रूपये, नई सड़क पशु चिकित्सालय परिसर में सुपर डीलक्स सुलभ काम्पलेक्स निर्माण लागत 23 लाख रूपये, ट्रामा सेंटर के सामने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सुपर डीलक्स सुलभ काम्पलेक्स निर्माण लागत 23 लाख रूपये, तथा वार्ड क्रमांक 28 एबी रोड (वन विभाग) से गुर्जर समाज छात्रावास तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण लागत 17.07 लाख रूपये के शिलान्यासो का लोकार्पण किया गया।