Kumbh Sankranti 2020 : कुंभ संक्रांति पर गाय का दान सबसे शुभ, इस दिन ऐसे करें पूजा | Boldsky

  • 4 years ago
Kumbh Sankranti is celebrated on 13 February 2020 this year. On Kumbh Sankranti 2020, Cow Daan is considered auspicious and holy. On this day, the world's largest religious festival takes place in one place. Kumbh Mela is also included in these. For this reason, Kumbh Sankranti is a very special day for Hindus. On this day, the gods reside in the holy rivers Ganga, Yamuna, Saraswati, Godavari, Shipra etc.

हिंदू पंचांग के अनुसार कुम्भ संक्रांति ग्यारहवें महीने की शुरुआत है। यह दिन काफी शुभ होता है और सूर्य की स्थिति की वजह से यह हर साल बदलता है। इस बार कुंभ संक्रांति 13 फरवरी को है। इस दिन दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक पर्व एक ही स्थान पर होते हैं। इनमें कुंभ मेला भी आता है। इसी वजह से कुम्भ संक्रांति हिंदुओं के लिए बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन देवताओं का पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी, शिप्रा इत्यादि में वास होता है । कुंभ संक्रांति पर गाय का दान होता है शुभ, इस दिन ऐसे करें पूजा |

#KumbhSankranti2020 #KumbhSankrantiCowDaan #KumbhSankrantiPujaVidhi

Recommended