India vs New Zealand: ODI सीरीज से पहले Rohit की चोट Mayank-Prithvi के लिए बड़ा मौका | Quint Hindi

  • 4 years ago
India और New Zealand के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज के बाद अब ODI सीरीज शुरू होने को है. भारत ने टी 20 सीरीज 5-0 से अपने नाम की. Team India के लिए एक परेशानी है Rohit Sharma की चोट. पांचवे टी20 मैच में रोहित शर्मा चोट के कारण मैच से बाहर हो गए और अब वो पूरे दौरे से ही बाहर हो गए हैं. जिस तरह की फॉर्म में रोहित थे उसके बाद इस तरह से सीरीज से बाहर होना उनके लिए भी मायूसी भरा है.

Recommended