India vs New Zealand: Mount Maunganui में इतिहास रचने का मौका, यहीं भारत ने जीता था U-19 World Cup

  • 4 years ago
Team India ने New Zealand के खिलाफ 5 T20I मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ेंगी Mount Maunganui के Bay Oval मैदान में. भारतीय टीम के पास 5-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने का मौका है. इस मैदान पर भारत पहले भी इतिहास रच चुका है. 2018 में Prithvi Shaw की कप्तानी में भारत ने U-19 Cricket World Cup का फाइनल जीता था.